कटिहार किशनगंज के सांसद, कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सह उपसचेतक लोकसभा एवं बिहार चुनाव कैंपेन कमेटी के सदस्य डॉ मोहम्मद जावेद के कटिहार आगमन पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार के अगुवाई में कांग्रेसियों ने स्वागत किया. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तैलचित्र उन्हें भेंट किया. कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला महासचिव मशरुर आलम ने अंग वस्त्र प्रदान किया. जीआरपी चौक के समीप कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़े के साथ हाथों में झंडा लिए राहुल सोनिया जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये. सांसद डॉ जावेद केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं. पूरे बिहार के सभी जिलों में जाकर स्थानीय स्तर पर चुनाव की स्थिति कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वे कटिहार आये थे. मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे, इंटक नेता टुनटुन राय, राजा, गुड्डू, नंदू ,कुणाल, राजदेव, अजीत, कुलदीप, सोनू, गोलू कामती, हिमांशु आनंद, अंकित, सत्यम, बाबूलाल, भोलू, आदित्य सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है