Liquor Ban In Bihar: बिहार में कहने को तो शराबबंदी लागू है लेकिन, कई बार शराब तस्करी का मामला उजागर होता रहता है. बिहार पुलिस की ओर से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाए जा रहे हैं. इस बीच अब बिहार की ट्रेनों में ड्रोन के जरिये शराब तस्करी पर नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं, शराब की खेप को बरामद भी किया जा रहा है.
कटिहार में ट्रेन से शराब बरामद
दरअसल, मामला कटिहार जिले से सामने आया है जहां, पैसेंजर ट्रेन से बड़ी शराब की खेप को बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ ने पैसेंजर ट्रेन से 126 लीटर शराब जब्त किया है. यह बड़ी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत की गई. कहा जा रहा है कि, पहली बार ड्रोन से निगरानी के बाद शराब की खेप को बरामद किया गया है.
रेलवे सुरक्षा बल ने की कड़ी निगरानी
खबर की माने तो, कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी की. आरपीएफ को सूचना मिली थी कि, सिलीगुड़ी से कटिहार आने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 15720 में अवैध शराब की तस्करी हो रही है. यह सूचना मिलने के बाद निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने कटिहार स्टेशन और रेलवे यार्ड में नजर बनाए रखी.
लाखों में बताई गई कीमत
ड्रोन के जरिये ट्रेन की हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई. जिसके बाद ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर पहुंचते ही टीम ने तलाशी शुरू की. तलाशी के क्रम में एक डिब्बे से 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब की खेप बरामद की गई. शराब लावारिस अवस्था में रखी हुई थी. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, इसके बाद शराब को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी कटिहार को सौंपा गया.