अमदाबाद प्रखंड के गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से खतरे के निशान से 28 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. सोमवार को नदी का जलस्तर 27.56 मीटर दर्ज किया गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांव गंगा नदी के पानी से घिर गया है. जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण तीलोकी डारा, मेघु टोला, हरदेव टोला, गोलाघाट गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है. प्रखंड मुख्यालय आने वाली मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही जिलेबी टोला गांव सब से पहले प्रभावित हो जाता है. उधर पार दियारा, चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी सहित अन्य पंचायतों के दर्जन भर गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है