कटिहार ताजिया जलूस के दौरान धार्मिक स्थल में पथराव करने वाले उपद्रवी, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत दर्ज कांड में पुलिस ने आधा दर्जन से भी अधिक आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल हुड़दंगियों ने कोरिया पट्टी में जमकर बवाल किया था. पथराव के साथ-साथ स्थानीय लोगों के साथ मारपीट एवं उसके घर के बाहरी हिस्से में तोड़फोड़ की गई थी. कांड दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. उक्त टीम में शामिल पुलिस प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त को सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो व फोटो एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से जांच कर सूचना के आधार पर आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है