कटिहार झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे व वहां के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने गहरा दुख प्रकट किया है. सांसद ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश मे कहा कि शिबू सोरेन ने संसदीय राजनीति मे समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की. उन्होंने दिखाया कि जनसंघर्ष भी संविधान के दायरे में रहकर किया जा सकता है. आज एक सच्चे जननेता, सहयोगी और सामाजिक न्याय के प्रहरी को हमने खो दिया. तारिक अनवर ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवारजनों, शुभचिंतकों को इस गहरी दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दें. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने भी झारखंड के पर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है