24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उप चुनाव : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नौ प्रखंड में 18 पद के लिए हुआ 47.23 प्रतिशत मतदान

पंचायत उप चुनाव : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नौ प्रखंड में 18 पद के लिए हुआ 47.23 प्रतिशत मतदान

– कल प्रखंड चिन्हित स्थलों पर होगी मतगणना कटिहार. जिले के नौ प्रखंड में बुधवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान कराया गया है. चुनाव संपन्न होने के साथ संबंधित प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम व मतपेटी में कैद हो गयी है. नौ प्रखंड में कुल 18 पद के लिए 105 मतदान केंद्र पर लोगों ने मतदान किया है. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराह्न 5:00 बजे तक 47.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. निर्धारित मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय में मतदान शुरू किया गया. पर शुरुआती दौर में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी थी. खासकर महिला मतदाताओं ने सुबह से ही कतार में लगकर मतदान देने की प्रक्रिया में शामिल हो गयी थी. कई मतदान केंद्रों पर भ्रमण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मिला. अधिकांश बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती रही. कई स्थानों पर मतदान केंद्र में जगह की कमी रहने की वजह से लोगों को मतदान के दौरान परेशानी झेलनी पड़ी. कई बूथों पर सुरक्षा बल की कमी भी देखी गयी. कुछ मतदान केंद्र के आसपास काफी भीड़ नजर आयी. संबंधित बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष ने अपने सुरक्षाकर्मियों का साथ विभिन्न बूथों पर पहुच कर जायजा लिया. साथ जिला प्रशासन की ओर से तैनात किये गये जोनल दंडाधिकारी ने भी मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया है. मतदान के बाद संबंधित प्रखंड मुख्यालय में चिन्हित स्थल पर बनाये गये वज्र गृह में प्रयुक्त किये गये ईवीएम व मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा रखा गया है तथा 11 जुलाई को मतगणना होगी. शांतिपूर्ण पंचायत उपचुनाव संपन्न कदवा कदवा प्रखंड में उप चुनाव पुलिस प्रशासन की देख रेख में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. सागरथ पंचायत में पंचायत समिति पद के लिए एवं शेष जगहों पर पंच एवं सदस्य पद के लिए चुनाव कराया गया. पूरे प्रखंड में कुल 64.65 प्रतिशत महिला एवं 45.95प्रतिशत पुरुष ने सभी पदों के लिए अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपचुनाव के मतदान में पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने बताया कि सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण वातावरण में उपचुनाव का मतदान सम्पन्न हो गया. अमदाबाद में पंचायत उपचुनाव के लिए डाले गये वोट अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 पर बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल के बीच उप चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे. सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो गया है. सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 11 जुलाई को होना है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 में कुल 15 बूथ बनाया गया था. मतदाताओं की कुल संख्या 4937 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2428 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2509 हैं. उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया हुआ. जिसमें 55.9 % मतदान हुआ है. 11 जुलाई को मतगणना होगी है. बलरामपुर में 48 प्रतिशत हुआ मतदान बलरामपुर प्रखंड में बुधवार को तीन रिक्त पदों पर उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. 48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. सभी उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. शाहपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य एवं लुत्तीपुर पंचायत में एक एक वार्ड और पंच सदस्य के लिए उप चुनाव हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतगणना शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाई भवन में सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel