हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के दहियारगंज गांव महराज स्थान में गुरुवार को 3 करोड़ 15 लाख की लागत राशि से बनने वाली पंचायत सरकार भवन के छत ढलाई निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. मुखिया रानी देवी, वार्ड सदस्या नीरा देवी, समाजसेवी गीता देवी आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मुखिया रानी देवी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. कार्य करने वाले पंचायत स्तरीय कर्मी व प्रखंड स्तरीय कर्मी को आवासीय सुविधा मिलेगी. ताकि समय पर सरकार की योजनाएं क्रियान्वित हो सके. वर्तमान समय में पंचायत सरकार भवन नहीं होने से पंचायत के लोगों को दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय विभिन्न कार्यों को लेकर जाना पड़ता है. पंचायत सरकार भवन बन जाने से लोगों को समय की बचत के साथ आसानी से एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. पंचायत व प्रखंड स्तरीय कर्मी को रहने के लिए शहर जाना पड़ता था. पंचायत सरकार भवन बन जाने से आवासीय सुविधा मिलेगी. जिससे समय का बचत होगा और समय पर सरकार की सभी योजनाएं क्रियान्वित हो पायेगी. इस अवसर पर संवेदक अजय यादव, सुनील यादव सहित ग्रामीण व दर्जनों मजदूर आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है