मनिहारी मनिहारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा, गांधीटोला में एक पौधा मां के अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. विद्यालय में प्रधानाध्यापक बद्री रजक समेत, शिक्षक व छात्र- छात्राओं ने पौधरोपण किया. प्रधानाध्यापक बद्री रजक ने कहा कि पौधा लगाना लगाना पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक पौधा लगाने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. शिक्षक सद्दाम हुसैन, संजय कुमार मंडल, सनातन पंडित, बबीता कुमारी, पुष्पलता गोप, नूतन कुमारी, रितिका कुमारी, काजल कुमारी, आरजू आफाक सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है