23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटी आयोग के सदस्य ताल्लु बासकी ने गांवों का किया दौरा

एसटी आयोग के सदस्य ताल्लु बासकी ने गांवों का किया दौरा

– आदिवासी समाज की समस्याओं से हुए रूबरू डंडखोरा बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ताल्लु बास्की ने सोमवार को डंडखोरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का पर किया तथा लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. डंडखोरा पंचायत के मुखिया पार्वती हेम्ब्रम के रतनपुरा स्थित उनके आवास पर बैठक कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. कहा कि आदिवासी समाज सहित दूसरे समाज के भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पहल करें. ग्रामीणों ने भूमिहीन लोगों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने की मांग की. प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा के भवन निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की है. लोगों ने गांव में सामुदायिक भवन कराने की मांग की. साथ ही रतनपुरा गांव से नीमाकोल जोड़ने वाली सड़क में पुल निर्माण की मांग की. लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया एवं सीओ सादी रउफ को बिहार सरकार की जमीन पर रह रहे लोगों को बासकीत पर्चा देने का निर्देश दिये. रायपुर पंचायत अंतर्गत गोरफर गांव में दो सगी बहन को सर्पदंश हुई मृत्यु के बाद आयोग के सदस्य ने उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. जिला कल्याण पदाधिकारी, थानाध्यक्ष गौतम कुमार, सीओ सादी रउफ, कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, मुखिया पार्वती हेंब्रम, मुकेश उरांव, योगेंद्र चौड़े, सूरज हांसदा, बसंत चौहान, राजन सोरेन, जगदेव सोरेन, वार्ड सदस्य मनोज उरांव, आलोक मुर्मू, मनोज सोरेन, रूपलाल मुर्मू, सोनेलाल सोरेन, शिवलाल मुर्मू, मंडल मरांडी, प्रकाश हांसदा सहित कई ग्रामीण लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel