24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीक्षकों को सख्त हिदायत़ मोबाइल व स्मार्ट वाच पर रोक लगायें

वीक्षकों को सख्त हिदायत़ मोबाइल व स्मार्ट वाच पर रोक लगायें

पूर्णिया विश्वविद्यालय के उड़नदस्ता दल ने परीक्षा का लिया जायजा कटिहार पीयू द्वारा संचालित स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र जून 2023-27 की संचालित परीक्षा का पीयू उड़नदस्ता दल के दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अधिकांश परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया. उड़नदस्ता दल में असिस्टेंट प्रो इस्तियाक अहमद, प्रो हेमंत कुमार मिश्रा ने एक-एक कर सभी करीब पांच केन्द्रों का निरीक्षण किया. साढ़े तीन बजे केबी झा कॉलेज में संचालित परीक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संचालित सभी आठ वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से संचालित परीक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर पूछताछ की. करीब आधे घंटे तक सभी एक एक कर वर्ग कक्षों का जायजा लिया. परीक्षा में तैनात वीक्षकों को सख्त हिदायद दी कि परीक्षा हॉल में प्रवेश कराने से पूर्व छात्रों की गहनता से जांच करें. किसी भी हाल में बच्चों के पास मोबाइल व स्मार्ट वाच नहीं हो. परीक्षा हॉल में बच्चों के बीच मोबाइल व स्मार्ट वाच मिलने के बाद वीक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर कुलपति को अवगत कराया जायेगा. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में संचालित हाे रही है. प्रथम पाली सुबह दस बजे से एक बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक हुई. दोनों पालियों में एनसीसी की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 353 उपस्थित चार अनुपस्थित रहें. जबकि दूसरी पाली में 414 उपस्थित व 11 छात्र- छात्राएं अनुपस्थित रहे. परीक्षा 12 जुलाई तक संचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel