कटिहार एनएसयूआई छात्र जिलाध्यक्ष निखिल सिंह की अध्यक्षता में केबी झा कॉलेज के अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास में एक बैठक हुई. छात्रावास में व्याप्त कुव्यवस्था व बदहाली पर घंटों चर्चा की गयी. संविधान लीडरशीप अभियान को लेकर छात्रों के बीच विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर एनएसयूआई के सीमांचल प्रभारी निशांत यादव ने कहा कि वंचित आबादी के छात्र राहुल गांधी के इस अभियान से जुड़ने के लिए अति उत्साहित है. उन्होंने बताया कि छात्र संवाद से छात्र खुश हैं. साथ ही इनके संवाद में कई तरह की चर्चा को लेकर कॉलेजों में खामियां आने व उसके निदान की चर्चा मात्र भर से ही खुश हैं. सीमांचल प्रभारी ने बताया कि कॉलेजों में पानी तक की व्यवस्था नहीं होना कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. शिक्षा, नौकरी और भागीदारी स्लोगन बन गया है. इस अवसर पर असरार हाशमी, नवीन यादव, विनोद कुमार, अंकुश यादव, शशि कुमार, नीतीश नयन, अमन कुमार समेत कई छात्र व एनएसयूआई के छात्र नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है