Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों के बीच ट्रेनों में लगातार भीड़भाड़ की समस्या बनी हुई है. यात्रियों को सफर में कहीं ना कहीं परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बीच इसी भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ा दी है. जिससे लोगों को गर्मी में काफी राहत मिलेगा. बता दें कि, इस फैसले से बिहार के कटिहार जिले के लोगों को खास कर सहूलियत मिलेगी. वहीं, जिन ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ाई गई है, उनमें शामिल है- ट्रेन संख्या 07325/07326 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) और ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु).
चार से पांच फेरे और लगाएगी ये ट्रेनें…
बता दें कि, अधिक से अधिक लोग आसानी से अपनी यात्रा कर सकें, इसके लिए इन ट्रेनों की सेवाएं अब और चार से पांच फेरे तक बढ़ाई गई हैं. ऐसे लोगों को भीड़ की समस्या से छुटकारा भी मिलेगा. इधर, टाइमिंग की बात करें तो, दोनों ट्रेनें अपनी पुरानी समय सारणी के मुताबिक ही चलेगी.
ये है ट्रेन की टाइमिंग
ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार) हर बुधवार को सुबह 3.15 बजे हुबली से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह सेवा 28 मई से शुरू हुई थी जो कि 18 जून तक चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.30 बजे कटिहार से निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 10.50 बजे हुबली पहुंचेगी. यह सेवा 31 मई से शुरू हो चुकी है, जो कि 21 जून तक जारी रहेगी. बता दें कि, इन ट्रेनों की पूरी जानकारी, जैसे मार्ग, ठहराव और समय-सारणी, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर रेलवे के सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध हैं. यात्री चाहे तो ज्यादा जानकारी साइट से ले सकते हैं.
Also Read: बिहार की जेलों में बंद कैदी सीखेंगे कंप्यूटर, इन कोर्सेस की मिलेगी ट्रेनिंग