Bihar Train News: स्पेशल ट्रेन हुबली से बुधवार (9 अप्रैल) को खुलेगी. ट्रेन संख्या 07325 एसएसएस हुबली-कटिहार समर स्पेशल 9 अप्रैल को यह ट्रेन हुबली से 15:15 बजे रवाना होगी. शुक्रवार को कटिहार 13:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 07326 कटिहार-एसएसएस हुबली समर स्पेशल 12 अप्रैल, शनिवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को हुबली 10:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 04-04 फेरों के लिए चलेंगी.
कटिहार से अमृतसर जाएगी ट्रेन
कटिहार से अमृतसर के लिए समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05736 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को परिचालित होगी. यह ट्रेन 21 मई से 25 जून तक चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार परिचालित होगी. यह ट्रेन 13.25 बजे अमृतसर से खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: बिना नंबर गाड़ी देने वाले एजेंसी पर लगेगा टैक्स का 15 गुणा जुर्माना, नया नियम लागू
इस रूट की ट्रेन की जानकारी
ट्रेन नंबर 05736 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार 10:00 बजे को खुलेगी. इस ट्रेन में 15 कोच लगाये जायेंगे. यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार परिचालित होगी. यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी. यह ट्रेन 13:25 बजे अमृतसर से खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी. कटिहार से हुबली के लिए ट्रेन नंबर 07326 कटिहार से नौ से 30 अप्रैल तक चलेगी. यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो 10.50 बजे हुबली पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 07325 हुबली से 12 अप्रैल से 03 मई तक कटिहार के लिए खुलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें