कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को जुराबगंज नया टोला निवासी विक्की कुमार के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. नेतृत्व कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेंद्र कुमार ने किया. कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सहित थाना के कई पुलिसकर्मी भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंचे. कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया के दौरान पुलिस ने विक्की कुमार के घर का सारा सामान जब्त कर लिया. जब्त किए गए सामानों में घरेलू उपयोग की वस्तुएं, फर्नीचर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा लोहे की ग्रिल और दरवाजे तक शामिल हैं. सभी सामानों को पुलिस वाहन से कोढ़ा थाना लाया गया. आरोपित विक्की कुमार पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद वह गिरफ्तारी से बचता रहा. इसके बाद न्यायालय ने कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया. जिसे गुरुवार को सख्ती से लागू किया गया. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पूरी सतर्कता और संयम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कुर्की-जब्ती से क्षेत्र में यह संदेश गया कि कानून से भागना किसी के लिए संभव नहीं है. एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जो भी आरोपित न्यायालय की अवहेलना करते हुए फरार हैं. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है