बलिया बेलौन बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मिनहाज आलम ने पटना में शिक्षक संघ के एक दिवसीय महा धरना के बाद संघ के सदस्यों के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को मांग पत्र सौंपा है. कहा की नियोजित शिक्षकों को पूर्ण राज्यकर्मी की सुविधा, कालबद्ध, स्नातक, प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति, शिक्षकों की सेवानिवृत्त उम्र सीमा 65 वर्ष करने की मांग, ईपीएफओ का लाभ ग्रेड पे एवं मूल वेतन पर मिले. सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवांत लाभ, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश का भुगतान की मांग की गयी है. विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण, सेवा नियंत्रण का लाभ देने की मांग की है. उन्होंने कहा की सभी मांग शिक्षकों के हक में जरूरी है. बिहार लिए सरकार शिक्षा विभाग को इस मामले पर गौर करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है