फ़ोटो 23 केप्शन- मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, कटिहार सावन माह की अंतिम सोमवारी को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे. शहर के कई मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी. हर हर महादेव के नारे से पूरा शहर गुंजमान हो गया था. मंदिर की घंटी की ध्वनि से पूरा माहौल भक्ति मय रहा. अंतिम सोमवारी होने के कारण बड़ी संख्या में मनिहारी घाट से जल भरकर कांवरिया बम मंदिर पहुच कर भगवान शिव को जलाभिषेक किये. शिव लिंग पर श्रद्धालुओं ने जल, दूध, बेल पत्र, भांग धतूरा चढ़ा कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की. बोल बम का नारा लगाते कांवरिया शिव मंदिर पहुंच रहे थे. शहर के शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, नया टोला, तिनगछिया, हवाई अड्डा, जीआरपी चौक, बीएमपी आदि जगह स्थित शिव मंदिर के सभी छोटे-बड़े शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. संध्या कई शिव मंदिर में भगवान शिवलिंग का ओलोकिक श्रृंगार भी किया गया. अहले सुबह से लेकर सुबह के 11:00 बजे तक मंदिर में पांव रखने तक की जगह नहीं थी. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अत्यधिक हो गई थी कि मंदिर में घुसने के लिए जगह नहीं मिल रहे थे. कई मंदिर में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ रही जहां पर श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पंक्तिबद्ध खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. शहर के दौलत राम चौक शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी को शिवलिंग का भव्य श्रीगार किया गया. शाम को महा भंडारा का आयोजन करते हुए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. रह- रह शहर में लगता रहा जाम अंतिम सोमवारी होने के कारण शहर के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही. यहां तक की सड़कों पर लोगों की भीड़ इतनी रही कि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. शहर के सबसे ज्यादा शिव मंदिर चौक पर जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद भी जाम की समस्या से निजात दिलाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल शिव मंदिर चौक पर शिव मंदिर में जल अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु की भारी भीड़ जुटी थी. जिस कारण से रह रह कर जाम की समस्या लगती रही. भारीडीह शिव मंदिर में एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित ऐतिहासिक भारीडीह शिव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही. करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. जिसको लेकर ऐतिहासिक भारीडीह शिव मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर कुमारी कन्याओं सहित महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही कुमारी कन्याएं सहित महिलाएं फूल, बेलपत्र आदि के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में जुटे दिखे. श्रद्धालु मनिहारी गंगा घाट से जल भरकर पांव पैदल यात्रा कर भारीडीह मंदिर पहुंचे. भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. बताया जाता है कि ऐतिहासिक भारीडीह शिव मंदिर वर्षों पुराना राजा महाराजाओं के समय का बना है. जहां शिवरात्रि सहित सावन में इस मंदिर का महत्व काफी बढ़ जाता है. खासकर सावन के अवसर पर काफी लोग यहां बाबा को जल चढ़ाने पहुंचते हैं. सावन की हर सोमवारी को काफी भीड़ रहती है. श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां मांगी गई हर मुराद बाबा के दर्शन के साथ ही पूरी हो जाती है. साथ ही सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में फल, फूल, पूजन की सामग्री, खिलोना सहित कई तरह की दुकानें सजी थी. हसनगंज थानाध्यक्ष अनीस कुमार के नेतृत्व में एसआई अर्जुन कुमार व एसआई शंभू नाथ झा पुलिस बल के साथ मंदिर प्रांगण में मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है