कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना में रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा सिंह पिता नागेन सिंह के के 3 ए बैगना वार्ड नंबर 24 निवासी अपने क्वार्टर में ताला मार कर काम पर गये थे. सुबह जब आये तो क्वार्टर व कमरे का ताला टूटा पड़ा था. चोरों ने घर में रखें आभूषण, नगद रुपया सहित घर के अन्य कीमती सामान का चोरी कर लिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये. इस बाबत पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है