कटिहार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को शहर के हरिशंकर नायक विद्यालय में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक थाना के अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी की ओर से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में हरिशंकर नायक विद्यालय में छात्र एवं छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. सड़क पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए. इसकी जानकारी दी. ट्रैफिक रूल्स, ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक साइन बोर्ड की जानकारी दी. खासकर सड़क पर चलते समय एवं सड़क पार करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसकी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है