– बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ई रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग की अभियान तेज – फिलहाल विभाग नहीं ले रहा जुर्माना,अगर नहीं कराते हैं रजिस्ट्रेशन तो भरना होगा जुर्माना कटिहार बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ई रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग एक विशेष चेकिंग अभियान चला रखी है. डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में मोटर यान निरीक्षक राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी ने शहर के मिरचाईबाड़ी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक बिना निबंधन के ई रिक्शा को पकड़ा. डीटीओ ने कहा कि पकड़े गये वाहन चालक व उसके ऑनर को गाड़ी का निबंधन कराने को कहा है. इस दौरान उससे किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लिया गया. गाड़ी का निबंधन करायें और गाड़ी लेकर जायें. परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ई रिक्शा पर नकेल कसने को लेकर यह विभागीय अल्टीमेटम है. इसके बाद गाड़ी का निबंधन के साथ साथ जुर्माना राशि का भुगतान भी करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है