प्राणपुर थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्करों को 28.750 लीटर विदेशी शराब जब्त कर दो शराब तस्करों को प्राथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्राणपुर रोड स्टेशन के समीप रेलवे ओवर ब्रिज पर प्राणपुर पुलिस 27 लीटर विदेशी शराब के साथ चंदन कुमार साह पिता शंभू शाह, साहजा थाना मनसाही निवासी व थाना क्षेत्र के जौनिया गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क किनारे 1.750 लीटर विदेशी शराब के साथ शेख जावेद पिता शेख शमशाद, रायपुर थाना डंडखोरा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मौके पर प्राणपुर थाना में कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है