कटिहार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत कटिहार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आवासीय यूथ लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को प्रशिक्षण की शुरुआत प्रात: योगा से हुई. प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में सभी प्रतिभागियों द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किये. उसके पश्चात टीम निर्माण संबंधी अभ्यास कराया गया. साथ ही व्यक्तित्व निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सत्र में युवाओं के नेतृत्व में स्थानीय मुद्दों के समाधान को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाने के विभिन्न प्रकारों पर विस्तृत चर्चा से हुई.अंतिम सत्र में समाज के प्रति क्या जन भागीदारी होती है. इसपर सभी प्रतिभागी ने अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुनील कुमार, उमाशंकर सिंह, विनोद अग्रहरि, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल एवं मेरा युवा भारत युवा स्वयंसेवक कुणाल कुमार, अंजली कुमारी, नंदनी कुमारी, संजना कुमारी, कौशल्या कुमारी, शिवम कुमार, मिथिलेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है