Viral Video: बिहार के कटिहार जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. कटिहार में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का उसकी शादीशुदा बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का उससे मिलने ससुराल चला आया. लड़की ने घरवालों से बचाने के लिए प्रेमी को संदूक में छिपा दिया था. दोनों को लगा कि वो सुरक्षित हैं लेकिन घरवालों को शक हुआ तो पूरे कमरे की तलाशी ली गई. घर के लोग जब कमरे की तलाशी ले रहे थे तब लड़की संदूक पर हाथ रख कर खड़ी थी. उस जगह से वो बिल्कुल भी नहीं हिल रही थी फिर उसे वहां से हटाकर संदूक खोला गया तो इसमें से उसका प्रेमी निकला. इसके बाद लोगों ने उसकी खूब पिटाई की. इस घटना पर परिजन ने बताया कि लड़का महज 17 साल का है और उसका शादीशुदा बहन सितारा खातून से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सितारा एक बच्चे की मां है. घर के लोगों ने लड़के के पिता से उसे छोड़ने के लिए 1 लाख रुपये की डिमांड की है. मामले बिगड़ता देख बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि दोनों के बीच 6 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. देखिये Video:
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह