24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूस्खलन द बाढ़ को ले संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे वॉचमैन

भूस्खलन द बाढ़ को ले संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे वॉचमैन

एनएफआर ने मानसून के दौरान ट्रेन परिचालन के लिए संरक्षा उपायों को किया सुदृढ़ कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मानसून के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित और निर्बाध परिचालन करने के लिए एक श्रृंखलाबद्ध रणनीतिक तैयारियों को लागू किया है. इस क्षेत्र में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ की प्रवृत्ति को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर स्थायी तौर पर वॉचमैन की तैनाती की गयी है. जो निरंतर पटरियों की अवस्था की निगरानी करते हैं और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत अलर्ट करते हैं. बाढ़-संवेदनशील क्षेत्रों को मजबूत तटबंधों, बेहतर जल निकासी प्रणाली और प्राकृतिक जल प्रवाह मार्गों की सफाई के माध्यम से सुदृढ़ किया गया है. इसके अलावा, संकटपूर्ण स्थानों विशेष रूप से पहाड़ी सेक्शनों पर जल स्तर मापने वाले गेज लगाये गये हैं. ताकि सटीक समय पर जल स्तर की निगरानी की जा सके. आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने प्रमुख स्थानों पर बोल्डर, बालू की बोरियां व वायर मेश जैसी सुरक्षा सामग्रियां पहले से ही इकट्ठा कर रखा है. इमरजेंसी ऑन व्हील्स ट्रेन है तैयार इमरजेंसी ऑन व्हील्स ट्रेनें पूरी तरह से सजग हैं. किसी भी स्थिति से तुरंत निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ तकनीकी स्टाफ को भी तैयार रखा गया है. सभी मंडलों में रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन भी किया गया है. जो भूस्खलन, पटरियों के बहाव और जलभराव जैसी घटनाओं का कम से कम समय में समाधान सुनिश्चित करती हैं. ये टीमें सामान्य रेल परिचालन को शीघ्र पुनबहाल करने के लिए प्रशिक्षित हैं. जिससे यात्री और माल परिवहन सेवाओं में किसी भी प्रकार के व्यवधान को कम से कम किया जा सके. कटिहार रेल मंडल में 40 वैगन बोल्डर है जमा कटिहार रेल मंडल में 40 वैगन बोल्डर और क्वारी, डस्ट,शिंगल सामग्री रखी गयी है. लामडिंग मंडल में ही कुल 197 वैगनों में रणनीतिक स्थानों पर जमा किये गये हैं. जिनमें 144 वैगन बोल्डर और 53 वैगन क्वारी, डस्ट, शिंगल शामिल हैं. अन्य रेल मंडलों में भी मानसून की तैयारी के अनुसार आपूर्ति की गयी है. तिनसुकिया में 52 वैगन, रंगिया में 36 वैगन, अलीपुरद्वार में 20 वैगन सामग्री उपलब्ध कराई गई है. सभी मंडलों में विभिन्न क्षमताओं वाले विंच क्रैब्स, जैक, टिरफर और ट्राइपॉड्स उपलब्ध हैं. जिससे किसी भी प्रकार के बचाव या पुनःस्थापन कार्य के लिए तत्परता सुनिश्चित की जा सके. एनएफ रेलवे आईएमडी के साथ है संपर्क में एनएफआर वास्तविक समय के मौसम अलर्ट व पूर्वानुमान प्राप्त करने के लिए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ मिलकर काम कर रहा है. यह समन्वय रेलवे नियंत्रण कक्षों जो 24×7 संचालित होते हैं. को ट्रेनों के आवागमन और फील्ड तैनाती के बारे में सक्रिय निर्णय लेने में मदद करता है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें. रेल अधिकारियों के साथ सहयोग करें. इन व्यापक उपायों के साथ, एनएफआर पूरे मानसून सीजन में संरक्षा, परिचालन दक्षता और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel