कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर चौक की सड़कें रविवार व सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गयी. यहां बने नालियों से पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण न केवल बारिश का पानी, बल्कि नाले का गंदा पानी भी सड़कों पर फैल गया. दुकानदारों व आम राहगिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद सड़क पर कई फीट तक पानी जमा हो गया. दुकानदारों को दुकान खोलने में कठिनाई हुई. टाइल्स की दुकानें चलाने वाले व्यापारी व सामग्री खरीदने आए ग्राहक कीचड़ और गंदे पानी में फंसे नजर आये. कई दुकानदारों को दिनभर दुकानें बंद रखनी पड़ीं. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती, हल्की बारिश में भी पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। लगातार जलजमाव से सड़कों की स्थिति भी जर्जर हो गई है, दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. व्यापारियों और आम जनता ने नगर प्रशासन से जल्द से जल्द नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है