प्राणपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चौदह जलला हरिरामपुर गांव में रविवार की देर संध्या तेज़ आंधी व मूसलाधार बारिश के साथ हुए वज्रपात की आवाज से एक महिला कि मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि कोकिया देवी 53 वर्ष पति हैदल सिंह की आकस्मिक मौत गयी. सीओ को सूचना देकर दाह संस्कार कर दिया. सीओ शीखा कुमारी ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन देकर पोस्टमार्टम करने से इनकार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है