कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर पवई चौक के निकट मंगलवार को सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला रानी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए ठोकर मारने वाली कार को आग के हवाले कर दिया. हादसे के बाद एनएच-31 को ग्रामीणों ने पूरी तरह जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. तकरीबन दो घंटे तक सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा. छोटे वाहन, एंबुलेंस, स्कूल वैन, ट्रक और यात्री बसें सब जाम में फंसी रहीं. जाम के चलते यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी देवी 35 वर्ष, पति फुचुल साह, मिर्जापुर वार्ड संख्या सात सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. जबकि घटना के बाद कार में सवार सभी लोग कार छोड़कर फरार हो गये. मौके पर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोग मुआवजा देने व दोषी कार सवार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कार को आग के हवाले कर दिया. मृतका रानी देवी के पांच और सात वर्ष दो मासूम पुत्र मां को खोज रहे थे. घटना के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.
यूनियन बैंक के कर्मचारी की बतायी जा रही कार
हादसे के बाद जिस कार से दुर्घटना हुई. वह यूनियन बैंक के एक कर्मचारी की बतायी जा रही है. हादसे के बाद कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गये. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है.घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोढ़ा थाना के साथ-साथ कोलासी, पोठिया और फलका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थाना प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस बल ने किसी तरह भीड़ को शांत किया और दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया.बिना संवाद किये लौटे डीडीसी
डीडीसी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों का आक्रोश देख बिना संवाद किये ही गाड़ी वापस मोड़ ली. इससे लोगों में और भी नाराजगी देखी गयी. घटनास्थल के आसपास घनी आबादी को देखते हुए ग्रामीणों ने एनएच-31 पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, ताकि इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं फिर नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है