फलका फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के कोसकीपुर बरेटा गांव की प्रमिला देवी 50 वर्ष का शनिवार को एसएच-77 पर शाम सात बजे अज्ञाव वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए फलका सीएचसी में भरती कराया. जख्मी का हालत नाजुक देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. वहां नाजुक स्थिति देख कर डॉक्टर ने इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शव गांव पहुंचा पूरा गांव में कोहराम मच गया. परिजन के चीख व करूंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं तीन पुत्री है. इधर फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार मृतक के घर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है