कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के तिरसैनी वार्ड संख्या 08 में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला राधा देवी पति मुकेश चौधरी, अपने घर के पीछे बनी झोपड़ी में अवैध रूप से देसी चुलाई शराब तैयार कर रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर झोपड़ी से करीब 135 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की. फिलहाल आरोपित महिला को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा इस मामले में शराब निर्माण एवं तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है