प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश कार्य बगैर योजना बोर्ड लगाये किये जा रहे हैं. पंचायतों में सड़क, नाला, चारदिवारी, भवन, छठ घाट सहित कई अन्य योजनाओं में पक्की करण कार्य किया जा रहा है. किन्तु बिचौलिया के मिली भगत से कनीय अभियंता के अनुपस्थिति में ही संवेदक के द्वारा नियम को ताक पर रख कर बिना योजना बोर्ड लगाये घटिया किस्म के ईट, बालू, सिमेंट कम मात्रा में लौहे का रड डालकर योजना कार्य संपन्न किया जा रहा है. जिसको लेकर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी, बुद्धिजीवि, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. ग्रामीण ने शीघ्र जांच कर पारदर्शिता से पक्की करण कार्य कराने की गुहार जिला पदाधिकारी कटिहार से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है