22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: तारकिशोर

विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: तारकिशोर

– तीन दिवसीय यूथ लीडरशिप बूटकैंप का शुभारंभ कटिहार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत तीन दिवसीय आवासीय यूथ लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. ललियाही में स्थित एक हॉल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना एवं हार्टफुलनेस संस्था से आये हुए प्रशिक्षक डॉ सुनील कुमार, उमाशंकर सिंह और विनोद अग्रहरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी माय भारत कटिहार जनक राज मीणा ने यूथ लीडरशिप बूटकैंप को युवाओं के नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल विकास, उसके व्यक्तित्व निर्माण के लिए एक अभूतपूर्व प्रयास बताया, जो युवाओं को सामाजिक, राजनैतिक आदि क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करेगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने माय भारत के युवाओं को दिये जाने वाले अवसरों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने में युवाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए अपनी विरासत पर गर्व करना और लक्ष्य प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे आने की प्रेरणा दी. बबन कुमार झा ने युवाओं को खेल के क्षेत्र में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को पब्लिक स्पीकिंग, डिजिटल व वित्तीय साक्षरता और शासन संरचना पर प्रशिक्षण दिया. एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल, विकास कुमार, अभय कुमार एवं माय भारत युवा स्वयंसेवक सौम्या, अंजली कुमारी, कुणाल कुमार, नंदनी कुमारी, कौशल्या कुमारी, खुशी कुमारी, शिवम कुमार, कुमार अभिनव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel