27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Mains Bihar Topper अब्दुल्ला ने आइआइटी एडवांस को लेकर बताया मन की बात

JEE Mains Bihar Topper अब्दुल्ला का पूरा परिवार शिक्षा से खास तौर पर जुड़ा है. तीन पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी है. उसके दादा मास्टर मंजूर भी शिक्षक थे. पिता नियोजित शिक्षक हैं. अभी औंसी गोट में कार्यरत हैं. अब्दुल्ला के चाचा भी शिक्षक हैं

JEE Mains Bihar Topper जेइइ मेंस की परीक्षा में औंसी बिचला टोल निवासी अब्दुल्ला ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल कर बिहार टॉपर बन कर पूरे जिला का नाम रौशन किया है. अब्दुल्ला इन दिनों कोटा में रहकर आगे की तैयारी कर रहा है.

अब्दुल्ला बताता है कि जेइइ मेंस में बिहार टॉपर बनने से वह बहुत खुश है. उसका लक्ष्य आइआइटी एडवांस में इंडिया टॉपर बनने की है. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह कोटा में तैयारी भी कर रहा है. वह बताता है कि उनके चाचा नूर आलम और माता-पिता के मार्गदर्शन में उसकी पढ़ाई हुई है. खासकर चाचा नूर आलम ने उसे काफी प्रेरित किया.

आइआइटी एडवांस में इंडिया टॉपर बनान लक्ष्य


अब्दुल्ला के चाचा शिक्षक नूर आलम बताते हैं कि अल्लाह की मेहरबानी है कि अब्दुल्ला बिहार टॉपर बना है. असली खुशी हम लोगों को भी उसके आइआइटी एडवांस में इंडिया टॉपर बनने पर होगी. औंसी बिचला टोल के हुसैन गांव निवासी शिक्षक मो. साबिर एवं तरन्नुम का सबसे बड़ा पुत्र है अब्दुल्ला. उसकी प्रारंभिक शिक्षा मधुबनी के धेपुरा के दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल से हुई.

वहां पर अब्दुल्ला ने आठवीं तक की पढ़ाई की.  दरभंगा के सेंट जेवियर्स से मैट्रिक की परीक्षा पास की.  दरभंगा के ही मिल्लत कॉलेज से इंटर पास किया है. अब्दुल्ला की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है.

तीन पीढ़ी शिक्षा जुड़ी है

अब्दुल्ला का पूरा परिवार शिक्षा से खास तौर पर जुड़ा है. तीन पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी है. उसके दादा मास्टर मंजूर भी शिक्षक थे. पिता नियोजित शिक्षक हैं. अभी औंसी गोट में कार्यरत हैं. अब्दुल्ला के चाचा भी शिक्षक हैं. अब्दुल्ला बताता है कि माता-पिता और चाचा के मार्गदर्शन में ही यह सफलता प्राप्त की है. आइआइटी एडवांस में सफलता के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है.


उसकी बहन भी पिछले साल नीट परीक्षा पास कर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. उससे छोटे उसके चार भाई हैं. उसकी सफलता पर शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, मो आसिफ अहमद, विष्णु देव सिंह यादव, जीवन झा, राकेश यादव, मो. मुन्ना, मुखिया मो. मुन्ना खान, मो. जमील अहमद, मो. साबिर, डॉ. विजय चंद्र, अरुण कुमार यादव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें… Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel