22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द, मेगा ब्लॉक के कारण 3 ट्रेन डायवर्ट, देखें लिस्ट

Munger News: जमालपुर इंजीनियरिंग साइडिंग और सिक लाइन पर रविवार दोपहर 13:30 बजे से शाम 19:30 तक ब्लॉक जारी रहेगा. इस वजह से अनियमित ट्रेन परिचालन रेलयात्रियों को परेशान करेगी.

Munger News: जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. जो सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक प्रभावी रहेगा. जिसके कारण जमालपुर से गुजरने वाली 11 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि तीन ट्रेन को डायवर्टेड रूट से चलाया जायेगा. वहीं अन्य तीन ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. साथ ही चार ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना किया जायेगा, जिससे रविवार को इस रेलखंड के रेलयात्रियों को यात्रा में परेशानी हो सकती है.

रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला?

अधिकृत जानकारी के अनुसार, मसूदन और अभयपुर के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 23 तथा कजरा और उरैन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 31 में काम किया जायेगा. जबकि जमालपुर स्टेशन समीप स्थित जुबली बेल रेलवे ओवरब्रिज संख्या 215 तथा जीआरपी छोटी पुल के डिमोलिशन का कार्य संपन्न किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अभयपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इस कारण जहां सुबह 7:30 बजे से 1:30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.

रूट बदलकर चलेगी ये ट्रेनें…

इस दौरान गाड़ी संख्या- 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी मार्ग से चलेगी. जबकि 22311 अप गोड्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस भी भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर और बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते यात्रा पूरी करेगी.

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

  • 73421 जमालपुर-किऊल पैसेंजर
  • 73422 किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • 63423 जमालपुर-किऊल पैसेंजर
  • 63424 किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • 53479 जमालपुर-किऊल पैसेंजर
  • 53480 किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • 73452 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर
  • 73451 तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर
  • 73462 जमालपुर-मानसी पैसेंजर
  • 73461 मानसी-जमालपुर पैसेंजर
  • 73430 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर

इन ट्रेनों को किया गया है रीशेड्यूल

  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से भागलपुर से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
  • 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से रवाना होगी.
  • 73454 डाउन जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर जमालपुर से 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
  • 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बांका से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी.

इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट

  • 1 मार्च को यात्रा आरंभ करने वाली 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी मार्ग से चलेगी.
  • 2 मार्च को यात्रा आरंभ करने वाली 22311 अप गोड्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस भी जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर और बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते यात्रा पूरी करेगी.

ये सभी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होके चलेंगी

  • 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक नहीं आएगी और भागलपुर से ही मालदा टाउन के लिए रवाना होगी.
  • 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस भी जमालपुर नहीं आएगी और किऊल स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी.
  • 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर सुल्तानगंज तक ही चलेगी और जमालपुर नहीं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel