21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष अभियान में 13 अपराधी गिरफ्तार, वाहन जांच से 1.21 लाख की वसूली

विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में शनिवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.

मुंगेर. विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में शनिवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां रात भर अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. वहीं दूसरी ओर सड़कों पर देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं वाहन जांच से 1.21 लाख जुर्माना वसूल किया गया. विशेष अभियान के दौरान डीआइजी राकेश कुमार जहां सफियासराय थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. वहीं एसपी ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा में वाहन जांच की. एसपी ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया. सभी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि धरहरा में छापेमारी के दौरान एक अपराधी के घर से 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 3 खोखा व 1 बिंदडोलिया बरामद किया. लेकिन अपराधी फरार हो गया. एसपी ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान जिले में 950 दो पहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. पुलिस ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर न हीं चलने वाले 100 वाहन चालकों को 1.21 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया. एसपी ने बताया कि जमालपुर थाना पुलिस ने इस दौरान 185 लीटर देशी महुआ शराब तथा तीन लीटर विदेशी शराब जब्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel