22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग सब्सीडियरी परीक्षा के चौथे दिन 14 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

विज्ञान संकाय के भौतिकी पेपर-1 तथा कला संकाय के इतिहास पेपर-1 की परीक्षा ली गयी.

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय ने आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर 15 जुलाई से सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा आरंभ की है. जिसके चौथ दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में हुई. जिसमें कुल 70 परीक्षार्थियों में 56 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया.

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पहली पाली में प्रथम पाली में लैंगवेज एंड लिट्रेचर के अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंग्ला तथा पाली की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 21 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी पेपर-1 तथा कला संकाय के इतिहास पेपर-1 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 49 परीक्षार्थियों में 39 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शनिवार को सब्सीडियरी विषयों के पांचवे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नॉन हिंदी विषय अंग्रेजी, एमबी उर्दू, बंग्ला तथा कला संकाय के फिलास्फी पेपर-1 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के आरबीएस पेपर-1 तथा कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस पेपर-1 की परीक्षा ली जायेगी.

बीसीए परीक्षा के अंतिम दिन एक परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर . एमयू अपने बीसीए सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा दो केंद्रों पर ले रहा है. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 80 परीक्षार्थियों में 79 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में बीसीए सेमेस्टर-3 के कंप्यूटर ग्राफिक विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 79 परीक्षार्थियों में 78 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं दूसरी पाली में बीसीए सेमेस्टर-3 के प्रोग्रामिंग विथ एएनएसआई एंड टर्बो-सी विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 1 परीक्षार्थी शामिल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel