23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अब 14 चिकित्सक संभालेंगे परिवार नियोजन कार्यक्रम की जिम्मेदारी

जिसमें 9 महिला व 5 पुरूष चिकित्सक है. जो कार्यक्रम के तहत महिला बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी करेंगे.

– स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिये 14 चिकित्सकों को किया इंपैनल

मुंगेर

जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अब स्वास्थ्य विभाग ने 14 चिकित्सकों को बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी के लिये इंपैनल किया है. हलांकि इसमें से मात्र 4 चिकित्सक ही पुरूष नसबंदी करेंगे, क्योंकि इस पैनल में पांच पुरूष चिकित्सक के अतिरिक्त शेष 9 महिला चिकित्सकों को इंपैनल किया गया है. जिससे अब जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति मिलेगी.

सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुचारू संचालन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 चिकित्सकों को इंपैनल किया गया है. जिसमें 9 महिला व 5 पुरूष चिकित्सक है. जो कार्यक्रम के तहत महिला बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी इंपैनल चिकित्सक के लिये उनका कार्य क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है. हलांकि आवश्यकता पड़ने पर दूसरे क्षेत्रों में भी इन चिकित्सकों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन के लिये भेजा जायेगा.

जिले में 11 जुलाई से चल रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा

विदित हो कि सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में चार परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जाता है. जिसमें जुलाई माह में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, सितंबर माह में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा चलाया गया, नवंबर माह में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा तथा मार्च माह में दोबारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जाता है. जिसके तहत वर्तमान में 11 से 31 जुलाई तक जिले में जनसंख्या स्थितरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसमें जिले को कुल 790 महिला बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. इसमें जहां 735 महिला बंध्याकरण होना है. वहीं 55 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य भी निर्धारित है.

इन चिकित्सकों को किया गया है इंपैनल

चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र

डा. बीएन सिंह सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. निर्मला गुप्ता सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. बिंदु कुमारी अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर

डा. अशोक पासवान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जमालपुर

डा.अनिल कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुर

डा. स्मृति सिंह अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर

डा.स्वाति अटोलिया सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. अर्चना सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. अलका सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. निधि सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. आशा अलका सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. पंकज सागर सदर अस्पताल, मुंगेर

डा. शिम्पी शिल्पा अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर

डा. सुबोध कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हवेली खड़गपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel