दो किशोर व एक तस्कर गिरफ्तार, खगड़िया से गांजा लाकर मुंगेर में करता था तस्करी
मुंगेर. मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना पर वासुदेवपुर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम सुंदरपुर गांव के एक घर में छापेमारी कर 16.32 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही गांजे की बिक्री से प्राप्त 2.71 लाख रुपये कैश भी जब्त किया है. पुलिस ने खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव निवासी तस्कर धीरज कुमार को जहां गिरफ्तार किया, वहीं दो विधि विरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया है. वहीं एक अन्य तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है, गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरपुर गांव के एक घर में भारी मात्रा में गांजा डंप किया गया है, जिसकी बिक्री वहां से की जा रही है. जिसके बाद एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य को शामिल किया. टीम छापेमारी करने सुंदरपुर गांव पहुंची और उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई प्रारंभ किया तो पुलिस बल को देखकर चार व्यक्ति भागने लगे, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने तीन को पकड़ा लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो एक कमरे के बेड के नीचे से बोरे में पन्नी में लपेटा हुआ आठ बंडल गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 16.32 किलोग्राम था. वहीं गांजे की बिक्री से प्राप्त 2.71 लाख रुपये व डिजिटल तराजू भी जब्त किया.
चंडिका स्थान के समीप दो तस्कर 4.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सामुदायिक भवन के पास सोमवार की सुबह पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्करों के पास से पुलिस ने 4.85 ग्राम स्मैक बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सामुदायिक भवन में कुछ व्यक्ति जमा होकर मादक पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं. छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम छापेमारी के लिए चंडिका स्थान मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन के पास पहुंची, जहां से श्याम मंडल के पुत्र सचिन कुमार एवं धौताल महतो टोला टीकारामपुर निवासी रामानंद सिंह के पुत्र आनंद कुमार को पकड़ा है. आनंद कुमार के पैंट के पॉकेट से जहां 4.85 ग्राम स्मैक बरामद हुआ, वहीं सचिन के पास से कूट में लिपटा हुआ अल्यूमिनियम फॉयल बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ वासुदेवपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है