27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीए में 199, बीबीए में 35 आये आवेदन

जिसमें विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2025-28 बीबीए व बीसीए में नामांकन को लेकर 14 जून से दोबारा आवेदन मांगा है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि बीसीए व बीबीए में नामांकन को लेकर विद्यार्थी 14 से 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि आवेदन करने के बाद नामांकन के लिये विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क करेंगे. इधर बीसीए में नामांकन को लेकर जहां कुल 199 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं बीबीए में नामांकन को लेकर अबतक कुल 35 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

———————————

स्नातक पार्ट-2 में नामांकन की अंतिम तिथि आज

मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 में नामांकन को लेकर 14 जून से पोर्टल खोल है. जिसमें विद्यार्थियों को 18 जून तक नामांकन का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 के उत्तीर्ण व बैकलॉग सहित सत्र 2021-24 तथा सत्र 2020-23 बैकलॉग के विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट-2 में नामांकन की प्रक्रिया 14 जून शनिवार से आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 18 जून तक का समय दिया गया है. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. जबकि एससी-एसटी के छात्र-छात्राएं व सभी वर्ग की छात्राओं को शून्य पेमेंट को वेरिफाई करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द समझा जायेगा.

—————————————–

स्नातक पार्ट-1 व 2 बैकलॉग के लिये भराया जा रहा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 तथा पार्ट-2 बैकलॉग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 13 जून से आरंभ कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट- 2 बैकलॉग के विद्यार्थियों को 13 से 18 जून तक बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. जबकि 19 से 21 जून तक 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के विद्यार्थियों को 13 से 16 जून तक बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था. जबकि 17 और 18 जून 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. वहीं दोनों सत्र के बैकलॉग विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज से दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel