22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूने घर का ताला तोड़ कर 2.50 लाख नकद व लाखों के जेवरात की चोरी

शहर के लालदरवाजा निवासी अशोक कुमार सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने जहां 2.50 लाख रुपये नगद और छह लाख से अधिक मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली

मुंगेर.

शहर के लालदरवाजा निवासी अशोक कुमार सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने जहां 2.50 लाख रुपये नगद और छह लाख से अधिक मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना पर मंगलवार की देर शाम घर पहुंचे गृहस्वामी ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोर गिरोह को शिनाख्त करने में लग गयी है. बताया जाता है कि लालदरवाजा नाला पुल के निकट अशोक कुमार सिन्हा का घर है. 16 जून को वह अपना घर बंद अपनी बहन के घर पटना गया था. उसने अपने पड़ोसी राजेश कुमार को घर की चाबी दे दी थी. लेकिन वह किसी कारण से घर पर नहीं सो सका. इसी बीच उसी रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला काट कर अंदर घुस गया. घर के सभी आलमीरा का लॉकर तोड़कर चोरों ने 2.50 लाख नगद की चोरी कर ली. जबकि उनकी पत्नी के सोने का नथिया, टीका, पांच जोड़ा कानवाली, आठ अंगुठी. गला कए नेकलेस, चेन एवं लॉकेट चोरी कर ली. कुल जेवरात 5 से 6 भरी का था. जबकि 400 ग्राम चांदी का चार जोड़ा पायल, कमरघानी, बिछिया आदि आभूषण थे. 17 जून को पड़ोसी ने उनको सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गयी है. जिसके बाद उन्होंने पटना से ही डायल-112 पर घटना की सूचना दी. पुलिस घर पहुंच कर घर का वीडियो बनाया. 17 की देर शाम जब वह घर आया तो उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन कोतवाली थाना में दिया.

कहते हैं थानाध्यक्षकोतवाली थाना के थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस चोर गिरोह का पता लगा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गये समानों की बरामदगी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel