26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला के दौरान 200 अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती : एसआरपी

आगामी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से आरंभ होने वाला है. इसे लेकर जमालपुर रेल जिला पुलिस तैयारी में जुट गयी है.

जमालपुर. आगामी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से आरंभ होने वाला है. इसे लेकर जमालपुर रेल जिला पुलिस तैयारी में जुट गयी है. इसी तैयारी को देखते हुए बुधवार को रेल जिला मुख्यालय में रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गयी. बैठक में जमालपुर अनुमंडल रेल पुलिस के पदाधिकारी शामिल हुए. रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में रेल जिला अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों से होकर हजारों नहीं, बल्कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु रेल मार्ग से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. जहां से उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर वे लोग पैदल देवघर रवाना होते हैं, परंतु इस दौरान देश-विदेश के श्रद्धालुओं का मुख्य केंद्र सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन ही बन जाता है. उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखना तथा उनकी यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराना रेल पुलिस की जिम्मेवारी है. उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को मेला ड्यूटी में लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त केवल सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर 16 जगह पर में आई हेल्प यू डेस्क का स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विशेष सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सादे देश में भी रेल पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. बैठक में रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद, जमालपुर रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार एवं भागलपुर के थाना अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel