मुंगेर. एमयू ने अपने सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 में नामांकन की प्रक्रिया 23 जून से आरंभ की है. इसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए पांच जुलाई तक का समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-4 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को पांच जून तक का समय दिया गया है. नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 22,978 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इसमें कला संकाय में 20,379, विज्ञान संकाय में 2,318 तथा वाणिज्य संकाय में 281 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.
एमयू की नयी फाइनेंस कमेटी का गठन
मुंगेर. एमयू के कुलपति प्रो संजय कुमार ने विश्वविद्यालय के नयी फाइनेंस कमेटी का गठन किया है. इसमें मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार को भी सदस्य बनाया गया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुलपति द्वारा गठित नयी फाइनेंस कमेटी में कुलपति चेयरमैन, राज्य सरकार से नॉमिनेट अधिकारी को सदस्य सहित मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार, सीनेट सदस्य अभिषेक कुमार बमबम, विमल जैन, मो रोहुल्लाह को सदस्य बनाया गया है. विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है