30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में 261 अब भी कोरोना से संक्रमित, 39 मरीजों की हो चुकी है मौत

मुंगेर : जिले में गुरुवार को कोरोना के 13 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में कई मरीज मुंगेर शहर के निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,860 हो चुकी है. जबकि कोरोना के 261 एक्टिव मरीज हैं.

मुंगेर : जिले में गुरुवार को कोरोना के 13 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में कई मरीज मुंगेर शहर के निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,860 हो चुकी है. जबकि कोरोना के 261 एक्टिव मरीज हैं. जिसमें कई मरीजों का इलाज विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जबकि कई मरीज अपने-अपने घरों में होम आइसोलेट हैं. वहीं अबतक 39 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. इधर विभिन्न आइसोलेशन वार्ड से 21 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया. जिससे जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,563 हो गया है.

जिले में कोरोना संक्रमण के 187 दिनों में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक 76,175 कोरोना संदिग्धों का जांच किया जा चुका है. जिसमें गुरूवार को जिले में 2,245 संदिग्धों का जांच किया गया. जबकि बीते बुधवार तक जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 10 जांच केंद्रों पर 2,079 संदिग्धों का जांच रैपिड एंटिजेन टेस्ट कीट से किया गया. जबकि 78 संदिग्धों का जांच ट्रूनेट मशीन से किया गया. वहीं 247 संदिग्धों के सैंपल को जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजा गया है. जिसका सैंपल रिर्पोट आना अभी बांकी है.

जिले में जांच प्रक्रिया तेज होने के साथ बढ़ा संक्रमण का मामला राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 जांच प्रक्रिया में काफी तेजी लाई गयी है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों का कोविड-19 जांच किया जा रहा है. लेकिन जिले में कोविड-19 जांच प्रक्रिया तेज होते ही संक्रमण का मामला भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. जबकि इस एक सप्ताह में ही जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां 17 से 24 सितंबर के बीच 15 हजार से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों का कोविड-19 जांच किया गया है. वहीं इस दौरान जिले में कोरोना के 204 नए मामले भी समाने आए है. जबकि पिछले एक सप्ताह में केवल 114 मरीज ही इलाज के बाद ठीक हुए है. वहीं एक सप्ताह में 3 मरीजों की मौत के कारण जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 39 हो चुका है. जबकि बीते 16 सितंबर तक जिले में जहां कोरोना के 2,656 मरीज थे. वहीं 2,449 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके थे. वहीं इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 61 हजार संदिग्धों का कोविड-19 जांच किया गया था.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel