22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू, पहले दिन 30 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

1,346 परीक्षार्थियों में 1,316 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा सोमवार से दो केंद्रों पर ले रहा है. इसके पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 1,346 परीक्षार्थियों में 1,316 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहले दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.

परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा के पहली पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, भौतिकी, जुलॉजी के सीसी-5 पेपर की परीक्षा हुई. इसमें कुल 595 परीक्षार्थियों में 577 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय संगीत, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फी के सीसी-5 पेपर की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 751 परीक्षार्थियों में 739 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब मंगलवार को दूसरे दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. इसमें ग्रुप-सी में शामिल विषय भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी के सीसी-5 पेपर की परीक्षा ली जायेगी.

——————————-

बॉक्स

——————————-

स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग सब्सिडियरी परीक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 15 जुलाई से आरंभ की है. इसके छठे दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में हुई. इसमें कुल 15 परीक्षार्थियों में 14 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में कला के एआइएच विषय के पेपर-1 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 14 परीक्षार्थियों में 13 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के संगीत विषय के पेपर-1 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल एक परीक्षार्थी ही थे, जो परीक्षा में शामिल हुए. इधर अब मंगलवार को अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली में कला संकाय के नॉन हिंदी के वैकल्पिक अंग्रेजी, एमबी उर्दू, बंग्ला विषय के पेपर-1 की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के आरबीएच के पेपर-1 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel