23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम : वार्ड 21 के उपचुनाव में 32.43 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर रहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, अधिकारी करते रहे बूथों का भ्रमण

मुंगेर. नगर निगम के वार्ड संख्या-21 में शनिवार को हुआ उप-चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया, लेकिन वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा. मात्र 32.43 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि चुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. निर्वाची पदाधिकारी नगर निगम मुंगेर सह उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक एवं एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन लगातार मतदान के दौरान पांचों बूथ का भ्रमण करते रहे.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सात बजे चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. सुबह के समय लोग कतारबद्ध होकर वोट करते नजर आये, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गयी है, वैसे-वैसे वोटिंग कम होने लगी. दोपहर में इक्के-दुक्के मतदाता ही वोट करने पहुंचे. अपराह्न 3 बजे के बाद जैसे ही सूर्य की तपिश कम हुए पुन: मतदाता बूथ की ओर पहुंचने लगे. लेकिन ओवरऑल मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. उपचुनाव में मात्र 32.43 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ज्ञात हो कि यहां 4733 मतदाता हैं, जिसमें 2472 पुरुष और 2273 महिला मतदाता है. इसमें 1535 मतदाताओं (837 पुरुष और 698 महिला मतदाता) ने ही अपने वोट डाले. मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जबकि मतदान समाप्ति के उपरांत पोल्ड ईवीएम को सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीसीसीपी पार्टी लेकर जिला परिषद भवन पहुंची और उसे वज्रगृह में जमा कराया. 30 जून को मतों की गिनती होगी. विदित हो कि इस उपचुनाव में मात्र दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिनके भाग्य का फैसला 30 जून को होगा.

खड़गपुर नगर परिषद वार्ड संख्या-12 के उपचुनाव में 61.43 प्रतिशत मतदान

हवेली खड़गपुर. नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में शनिवार को उपचुनाव को लेकर दो मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. इसका परिणाम रहा कि यह 61.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दोनों मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से मतदान का दौर चलता रहा. तेज धूप के बावजूद मतदाताओं का उत्साह परवान पर दिखा. हालांकि सुबह 10 बजे तक मतदाता अच्छी खासी संख्या में मतदान करने पहुंचे. दोपहर बाद संख्या घट गयी थी और इक्का-दुक्का वोटर मतदान केंद्र पर दिख रहे थे, यहां कुल 61.43 प्रतिशत मतदान हुआ. उसके साथ ही इस वार्ड से मैदान में खड़े सभी छह प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गया. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में कुल 1369 मतदाताओं में 841 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में आब्जर्वर समेत निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, पीजीआरओ शशिभूषण शशि, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ हेलेंद्र कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, बीपीआरओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel