मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्वालय के सत्र 2025-28 बीबीए व बीसीए में नामांकन को लेकर 14 जून से दोबारा आवेदन मांगा है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि बीसीए व बीबीए में नामांकन को लेकर विद्यार्थी 14 से 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि आवेदन करने के बाद नामांकन के लिये विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क करेंगे. इधर बीसीए में नामांकन को लेकर जहां कुल 198 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं बीबीए में नामांकन को लेकर अबतक कुल 35 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है