मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर सिपाहियोंं का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें मुंगेर जिले के 357 सिपाही भी शामिल है. इसे लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने स्थानांतरण सूची भी जारी कर दिया है. जिसमें संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित सिपाही को जिला में योगदान देने के लिए 15 दिनों के अंदर विरमित करने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि स्थानांतरण सूची में मुंगेर के 357 सिपाही शामिल है. जिनको पटना, औरंगाबाद, रोहतास, कटिहार, नालंदा, नबादा, समस्तीपुर, पूर्णिया, बांका, बेगूसराय सहित राज्य के विभिन्न जिलों सहित रेल जिला में स्थानांतरण किया गया है. एडीजी मुख्यालय ने जारी आदेश में कहा है कि 28 अप्रैल 2025 को क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सिपाहियों को अंकित जिला में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाता है. प्रावधान के अनुरूप प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है. परंतु अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त रहने तक स्थानांतरण स्थगित रहेगा. अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति समाप्त होते ही स्थानांतरित जिला के लिए उन्हें विरमित कर दिया जायेगा. स्थानांतरित सिपाही जिला में योगदान देने के लिए 15 दिनों के अंदर विरमित कर दिये जायेंगे. जिन सिपाही का उच्चतर पद प्रभार के तहत उच्चतर पद पर कार्यकारी प्रभार पुलिस मुख्यालय के आदेश द्वारा प्राप्त हो चुका है. उनका भी स्थानांतरण किया गया है. सभी स्थानांतरित जिला में पदस्थापित जिला से उच्चतर प्रभार प्राप्त करते हुए प्रस्थान करेंगे. आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण के पश्चात यदि कोई त्रुटि परिलक्षित होती है तो संबंधित पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षण. बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के संज्ञान में लायेंगे, ताकि मुख्यालय से उनका निराकरण किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है