मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय के 33 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सीबीसीएस के सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. 26 जून से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की थी. जिसमें विद्यार्थियों को 30 जून तक अंतिम रूप से आवेदन का समय दिया था. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि अंतिम तिथि तक कुल 39,941 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें कला संकाय में 34,000, विज्ञान संकाय में 5,566 तथा वाणिज्य संकाय में 375 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके बाद पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद सूची के अनुसार चयनित कॉलेज में विद्यार्थी नामांकन लेंगे. जिसके लिये सूचना स्क्रूटनी के बाद जारी कर दी जायेगी. बता दें कि एमयू में सीबीसीएस के अबतक के तीन सत्र 2023-27 तथा सत्र 2024-28 की तुलना में सत्र 2025-29 में नामांकन के लिये सर्वाधिक आवेदन आये हैं. विदित हो कि सत्र 2023-27 सीबीसीएस स्नातक में एमयू के कॉलेजों के लिये कुल 32,476 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 30,896 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. वहीं सत्र 2024-28 सीबीसीएस स्नातक में एमयू के कॉलेजों के लिये कुल 33,781 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 31,283 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है