22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरकुरे के कार्टून में छिपाकर ला रहे 413 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

मंगलवार को तारापुर पुलिस ने एक पिकअप वाहन में कुरकुरे के कार्टून में छिपाकर ले जा रहे 413 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया.

झारखंड से लायी जा रही थी विदेशी शराब

तारापुर. मंगलवार को तारापुर पुलिस ने एक पिकअप वाहन में कुरकुरे के कार्टून में छिपाकर ले जा रहे 413 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. जबकि दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों तस्कर बेगूसराय का रहने वाला बताया जाता है. अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य से पिकअप वाहन में अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बीआर09जीसी-4097 पिकअप वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 27 पेटी में 648 बोतल, रॉयल स्टैग के 17 पेटी में 406 बोतल, मैक्डोवल के 2 पेटी में 49 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही संतोष कुमार एवं सुनील सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनों लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा है. इस संंबंध में एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. इस कार्रवाई में प्रशिक्षु दरोगा रानी कुमारी, पीटीसी इरफान खां, दरोगा महाबीर उरांव सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel