मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम हेरूदियारा दोमंठा घाट के सामने दियारा क्षेत्र में शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने जहां 60 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. वहीं दूसरी ओर दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने फूलते हुए महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दोमंठा घाट के गंगा पार दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. उनके निर्देश पर थाने की एक टीम नाव से गंगा पार कर उस पर पहुंची. जहां से महुआ शराब तैयार कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर चांय टोला निवासी शैलेश कुमार एवं हरिनंदन कुमार है. इस दौरान पुलिस ने 60 लीटर महुआ शराब जब्त की. जबकि एक गैस चूल्हा, एक तसला एवं एक ड्रम सहित अन्य सामान को जब्त किया. छापेमारी दल में पीएसआइ दीपक कुमार, विशाल कुमार, एसआइ राजेश कुमार शर्मा, भोला सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बनती है महुआ शराब
हेमजापुर से लेकर घोरघट तक मुंगेर जिले में गंगा बहती है. जिसके कारण गंगा के उस पार दियारा का बहुत बड़ा क्षेत्र है. जहां पहुंचने में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी होती है. भौगोलिक दृष्टकोण से सुरक्षित होने के कारण यहां हथियारों के साथ शराबबंदी के बाद बड़े पैमाने पर महुआ शराब निर्माण का कारोबार संचालित हो रहा है. जहां से तैयार महुआ गंगा के इस पार लाकर उसकी सप्लाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है