मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव का शंखनाद होते ही विश्वविद्यालय में चुनावी माहौल बनने लगा है. चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसमें छह अगस्त को एमयू के अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी सहित संबद्ध कॉलेज के शिक्षक मतदान करेंगे. इसमें कुल 754 मतदाता पहली बार सीनेट प्रतिनिधि के लिए मत डालेंगे. इधर शनिवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची भी जारी कर दी गयी. डीएसडब्ल्यू सह सीनेट चुनाव कमेटी के सदस्य प्रो देवराज सुमन ने बताया कि एमयू ने अपने पहले सीनेट चुनाव को लेकर शुक्रवार को ही अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत सोमवार को विश्वविद्यालय ने ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है. उन्होंने बताया कि छह अगस्त को होने वाले सीनेट चुनाव में कुल 754 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 17 अंगीभूत कॉलेज के कुल 199 शिक्षकेतर कर्मी तथा 227 शिक्षक मतदाता शामिल हैं. वहीं इस चुनाव में एमयू के 11 संबद्ध कॉलेजों के कुल 328 शिक्षक मतदान करेंगे. हालांकि विश्वविद्यालय ने ड्राफ्ट मतदाता सूची में संशोधन के लिए पांच जुलाई तक का समय निर्धारित किया है. इसके बाद अंतिम रूप से 12 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई से नामांकन पत्र दाखिल कराया जायेगा, जिसमें सीनेट चुनाव के लिए प्रत्याशियों को 24 जुलाई तक नामांकन का समय दिया जायेगा. छह अगस्त को मतदान के बाद आठ अगस्त को मतगणना तथा परिणामों की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है