मुंगेर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग के सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार को जिले में कुल 14 केंद्रों पर ली गयी. जिसमें कुल 4,942 परीक्षार्थियों में 4,084 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 858 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंचनी आरंभ हो गयी थी. पर्षद द्वारा दिये गये गाइडलाइन के अनुसार सुबह 9.30 बजे से केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. जहां प्रवेश के दौरान उपस्थित स्टेटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक के समक्ष पुलिस बल द्वारा गहन जांच किया गया. परीक्षा मध्याह्न 12 बजे आरंभ हुयी. जिसमें कुल 4,942 परीक्षार्थियों में 4,084 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 858 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक द्वारा भी परीक्षार्थियों की जांच की गयी. जबकि परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार सभी केंद्रों का भ्रमण करते रहे. इधर परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा भी सभी केंद्रों के आसपास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है